ताइवान पर भड़का चीन इन दिनों दक्षिण चीन सागर के पास दबंगई दिखा रहा है. बीते कई दिनों से वह ताइवान को घेरकर लाइव फायर ड्रिल कर रहा है. चीन की इस दबंगई का जवाब देने के लिए ऑस्ट्रेलिया के समुद्री इलाके में बहुत बड़ा युद्धाभ्यास शुरू होने वाला है. कल यानी 19 अगस्त से शुरू होने वाले इस युद्धाभ्यास में भारत समेत 17 देश शामिल होने वाले हैं. युद्धाभ्यास में शामिल देश वैसे साफ कर रहे हैं कि इस ड्रिल का चीन से कोई लेना-देना नहीं है. लेकिन इसपर सबकी नजर है.पिच ब्लैक नाम का ये अभ्यास 19 अगस्त से 6 सितंबर तक होगा. इसमें लगभग 100 लड़ाकू विमान और 2,चीनकीदबंगईकाजवाबसमुद्रमेंताकतदिखाएंगेभारतसमेतदेशलड़ाकूविमानहोंगेशामिल500 सैन्यकर्मी हिस्सा लेंगे. कोरोना काल के बाद ये लोकतांत्रिक देशों का सबसे बड़ा शक्तिप्रदर्शन होगा. भारतीय वायु सेना इस युद्धाभ्यास के लिए सुखोई 30 MKI और हवा में ही विमानों में ईंधन भरने वाले विमानों को भेज रही है.इस युद्धाभ्यास में ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इंडोनेशिया, भारत, जापान, मलेशिया, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, फिलीपींस, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर, थाईलैंड, संयुक्त अरब अमीरात, ब्रिटेन और अमेरिका हिस्सा लेने वाले हैं. इन देशों ने साफ कर दिया है कि ये युद्धाभ्यास चीन के खिलाफ नहीं है. मगर ये भी साफ है कि ये लोकतंत्र की रक्षा के लिए और ताइवान में लोकतंत्र की रक्षा का मुद्दा बड़ा है.As the contingent moves into Darwin base for , heartfelt thanks to our friends from the French Air & Space Force for the enroute aerial refuelling support.Merci beaucoup! बता दें कि यूएस स्पीकर नैंसी पेलोसी और फिर अमेरिकी सांसदों के दौरे से चिढ़े चीन ने ताइवान के आसपास मिलिट्री ड्रिल की थी. चीन ने कई दिनों तक ऐसा युद्धाभ्यास किया था कि दक्षिण चीन सागर में कर्फ्यू के हालात थे. इसके बावजूद कि ये व्यापार का व्यवस्ततम समुद्री मार्ग है, चीन की दबंगई ने जहाजों की आवाजाही बंद कर दी थी.इस बीच चीन ने ना सिर्फ ताइवान की समुद्री और वायु सीमा का उल्लंघन किया बल्कि उसके बेहद करीब से जिंदा हथियारों से फायर किया. इससे न केवल ताइवान की सुरक्षा खतरे में पड़ती है बल्कि दूसरे देशों के जहाजों को भी खतरा पैदा होता है. ऐसे में समुद्री इलाके में अब चीन के बाद बाकी देश अपनी शक्ति का प्रदर्शन करेंगे.चीन की चालबाजी को लेकर ताइवान भी अब पूरी तरह से तैयार है. ड्रैगन के खिलाफ ताइवान ने भी अपने तेवर दिखा दिए हैं. उसने साफ कर दिया है कि ताइवान चीन से डरेगा नहीं बल्कि लड़ेगा. चीन की मिलिट्री एक्सरसाइज के जवाब में ताइवान में भी बुधवार रात को युद्धाभ्यास किया गया. ड्रैगन को दिखाते हुए हुए उसके F-16 V विमानों ने उड़ान भरी. ये विमान मिसाइलों से पूरी तरह से लैस थे.ताइवान अपनी तरफ से तैयार तो कर रहा है लेकिन जिस तरह से चीन की चालबाजी बढ़ती जा रही है वो अमेरिका समेत सारी दुनिया के लिए चिंता का विषय है. चीन बेकाबू होता जा रहा है, अमेरिका ने उसे हद में रहने की चेतावनी दी है.अमेरिका के सातवें बेड़े के कमांडर कार्ल थॉमस ने कहा है कि चीन के खिलाफ कार्रवाई जरूरी है नहीं तो उसके हौसले बढ़ते चले जाएंगे. इस बीच अमेरिका ने 10 हजार किमी तक अचूक वार करने वाली अपनी मिनटमैन 3 मिसाइल का सफल परीक्षण किया है. ये भी चीन को अमेरिका की एक बड़ी चेतावनी है. |
झुलसे हुए चेहरे ने दुनिया को दिखाई खूबसूरती की एक नई तस्वीरइस महिला की वेट लॉस जर्नी है बेहद खास, ये छोटी सी चीज छोड़कर कम किया 57 किलो वजन'इस्लामिक आतंकवाद को बढ़ावा दे रही है लेफ्ट सरकार', केरल पहुंचे जेपी नड्डा का तीखा हमलाबड़ी खोजः James Webb को धरती जैसे ग्रह पर मिला पानी और बादल, जीवन भी संभवबाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के शूटर बेटे के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमाPradhan Mantri Awas Yojana: मात्र 3.5 लाख में खरीदें घर, बुकिंग शुरू, ऐसे करें अप्लाईJ-K: राजौरी एनकाउंटर में 2 आंतकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारीसाबरमती आश्रम में कनाडा के पीएम ने चरखा काता, पूछा- केम छो?International Yoga Day 2022: योग के वक्त भूलकर भी ना करें ये 6 गलतियां, शरीर को होंगे नुकसानलखनऊ: अधिकारियों पर जातिसूचक टिप्पणी करने वाला तहसीलदार निलंबितWWE में जॉन सीना से हारने के बाद मेरा करियर खतरे में पड़ गया था और ये बात मैं कभी भूल नहीं सकता हूंजॉन सीना ने WWE चैंपियनशिप जीतकर तोड़ा था सबसे बड़े दिग्गज का ऐतिहासिक रिकॉर्ड2 नए चैंपियन जो WWE WrestleMania Backlash में मिल सकते हैं और 3 जो अपना टाइटल रिटेन कर सकते हैंक्यों ब्रॉक लैसनर हमेशा ही द अंडरटेकर के WWE करियर में उनके सबसे बड़े दुश्मन माने जाएंगे?5 तरीके जिससे WWE जॉन मॉरिसन को द मिज के चोटिल होने के बाद इस्तेमाल कर सकती हैं 5 कारणों से WWE सुपरस्टार एलिस्टर ब्लैक ने SmackDown में वापसी करते हुए बिग ई पर हमला किया WWE में छाई खुशी की लहर, रोमन रेंस का बुरा हाल करने का किया गया दावा, जॉन सीना की वापसी का ऐलान?WWE के बाहर 5 ड्रीम मैच जिनमें एलिस्टर ब्लैक लड़ते हुए दिखाई दे सकते हैं WWE ने ऐज की वापसी की तारीख का किया ऐलान, ऐतिहासिक एपिसोड में होगी धमाकेदार एंट्री7 मौके जब WWE सुपरस्टार्स ने दूसरे रेसलर्स का मूव इस्तेमाल करके मैच जीता था 5 फेमस AEW सुपरस्टार्स जिनका कॉन्ट्रैक्ट जल्द ही खत्म हो सकता है3 सबसे बेकार और 2 जबरदस्त मैच जो द अंडरटेकर ने WWE में पिछले 5 साल में लड़े हैंWWE में मौजूद 3 सुपरस्टार्स जो 150 किलो से ज्यादा वजनी होने के बावजूद भी रिंग में काफी फुर्तीले हैं6 दिग्गज सुपरस्टार्स जो WWE से जाने के बाद भी अपने नाम को दूसरी कंपनी में इस्तेमाल कर पाए3 वर्तमान सुपरस्टार्स जो WWE में अलग-अलग रूपों में मैच लड़ते हुए दिखाई दे चुके हैं फेमस सुपरस्टार हुआ बुरी तरह लहूलुहान, दिग्गज बनना चाहता है बॉलीवुड फिल्मों में विलन, WWE में नहीं होगा रोमन रेंस का बड़ा मैच?WWE द्वारा रोमन रेंस की एंट्रेंस म्यूजिक को बदलने का असली कारण सामने आया7 मौके जब WWE सुपरस्टार्स ने साथी रेसलर के शारीरिक बदलाव पर अपनी राय दी3 कारण क्यों जिमी उसो द्वारा WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को अपना लीडर मान लेना चाहिए और 2 कारण क्यों नहीं मानना चाहिए घातक बीमारी से जिंदगी की जंग लड़ रही WWE दिग्गज की बेटी ने किया बड़ा खुलासा, सीएम पंक ने भी किया भावुक ट्वीट