देश में सियासत करने वाले वालों ने लव जिहाद के नाम पर नफरत का जो बीज बोया वो अब शोलों की शक्ल में सामने आ रहा है. साल 2017 में लव जिहाद के नाम पर कई ऐसे मामले आए,अलविदाइससालसुर्खियोंमेंरहेलवजिहादकेयेपांचबड़ेमामले जो सुर्खियों में छाए रहे. जिन्हें लेकर सियासत के दलालों ने अपना उल्लू सीधा किया तो देश के हिस्सों में बवाल भी हुआ. कहीं बेरहमी से किसी बेगुनाह का कत्ल हुआ तो कहीं दो प्यार करने वालों को इस बात की सजा मिली कि उन दोनों ने अलग-अलग मजहब से होने के बावजूद शादी क्यों की. हम आपको बता रहे हैं कि इस साल लव जिहाद के नाम पर सुर्खियों में रहने वाले पांच बड़े मामलों के बारे में.राजस्थान के राजसमंद में एक शख्स को लव जिहाद के नाम पर पहले मारा, फिर काटा और उसके बाद ज़िंदा जला दिया. हद तो ये है कि इसके बाद कातिल छुपता नहीं है. बल्कि पूरी वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर डाल देता है और वो भी नफरत भरे भाषण के साथ. ये वीडियो बाकायदा कत्ल करते वक्त वो अपने नाबालिग भतीजे से लाइव रिकार्ड करवा रहा था. जिस बेगुनाह शख्स को मारा और जलाया गया, उसका नाम मोहम्मद भट्टा शेख था और बेरहमी से उसका दरिंदा शंभूनाथ रैगर था. उस दरिंदे ने यह सब कुछ सिर्फ लव जिहाद के नाम पर किया. इस लाइव मर्डर का वायरल वीडियो देखकर हर कोई सहम गया. पुलिस ने इस दरिंदे को वारदात के बाद गिरफ्तार तो कर लिया. मगर कहीं न कहीं वो जेहनी तौर पर बीमार नजर आता है. लेकिन उसके इस दिखावे के पीछे किसी बड़ी साजिश की बू आती है. ये मामला फिलहाल कोर्ट में चल रहा है. दिल्ली से सटे यूपी गाजियाबाद में हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने लव जिहाद का आरोप लगाकर एक डॉक्टर दंपति के शादी समारोह में जमकर बवाल किया. बवाल इतना ज्यादा बढ़ा कि पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. बवाल को बढ़ाने और लोगों को भड़काने में एक BJP नेता का नाम सामने आया. दरअसल, एक डॉक्टर युवती परिवार वालों की सहमति से दूसरे धर्म के डॉक्टर युवक से शादी कर रही थी. गाजियाबाद में ही एक समारोह आयोजित किया गया था. तभी वहां लव जिहाद के नाम पर हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने वहां धावा बोल दिया. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पहले से ही पुलिस वहां मौजूद थी. बवाल करने वालों की अगुवाई BJP के महानगर अध्यक्ष अजय शर्मा कर रहे थे. पुलिस ने सबको समझाया लेकिन जब वे नहीं माने तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर हुड़दंगियों को वहां से भगाया. इस संबंध में पीड़ित दंपति ने पुलिस को शिकायत भी की है.कर्नाटक में हदिया जैसा ही लव जिहाद का कथित मामला सामने आया. जहां एक इंजीनियरिंग की एक छात्रा ने एक मुस्लिम इंजीनियर से शादी कर ली. इसके बाद परिजन उस लड़के पर ही जबरन लड़की से शादी करने का आरोप लगाने लगे. जबकि लड़की ने सारे आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया. मामला कर्नाटक के शिवमोगा जिले का है. जहां पुलिस को शिकायत मिली थी कि अनुषा नामक इंजीनियरिंग की एक छात्रा 17 दिसंबर से लापता है. लड़की के पिता अरविंद ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी अनुषा ने जावेद खान नामक एक मुस्लिम लड़के से शादी की है, जो एक सिविल इंजीनियर है. पिता ने लड़के पर जबरन लड़की से शादी करने का आरोप लगाया था. मगर इसके बाद अनुषा ने खुद सामने आकर अपने परिजनों के सारे आरोप नकार दिए. हालांकि पुलिस अब इस मामले की तहकीकात कर रही है.केरल में कथित लव जिहाद मामले में हदिया बन चुकी अखिला अशोकन का मामला काफी सुर्खियों में रहा. हदिया ने अपनी मर्जी से इस्लाम कबूल किया था. वह अपने पति शफीन के साथ रहना चाहती थी. मगर उसके पिता ने उसे घर में कैद कर लिया था. उसके पति की गुहार पर कोर्ट ने पुलिस को फटकार लगाई थी और लड़की को पेश करने के लिए कहा था. उसी आदेश पर पुलिस हदिया को भारी सुरक्षा के बीच दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट लेकर आई थी. लड़की के पिता ने इस मामले को बताया था. लेकिन हदिया ने पिता के आरोपों को नकारते हुए कोर्ट में कहा था कि उसे अपनी मर्जी से शादी की और वह अपने पति के साथ ही रहना चाहती है. हदिया के पति शफीन ने कोट्टायम पुलिस को शिकायत दी थी कि उसकी पत्नी हदिया के परिवार वाले और आरएसएस के लोग उसे फिर से हिंदू धर्म अपनाने के लिए मजबूर कर रहे हैं. इस केस को लेकर केरल की राजनीति काफी गर्मा गई थी. अब इस मामले पर कोर्ट में 27 दिसंबर को सुनवाई होगी.झारखंड की राजधानी रांची के नामकुम इलाके में रहने वाली एक लड़की ने आरोप लगाया था कि टार्जन हुसैन उर्फ एम्मी हुसैन नामक लड़के ने शादी का प्रलोभन देकर उसका शारीरिक शोषण किया. लड़की ने लड़के पर शादी का झूठा वादा कर यौन शोषण करने के साथ-साथ जबरन धर्म परिवर्तन कराने का भी आरोप लगाया था. आरोपी लड़का हिंदपीड़ी इलाके का रहने वाला है और वह दूसरे समुदाय से ताल्लुक रखता है. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया था. इसके बाद आरोपी युवक के खिलाफ कानूनन कार्रवाई की गई थी. इस मामले ने काफी राजनितिक तूल पकड़ा था. |
WPI Inflation: आम आदमी बेहाल, खुदरा के बाद थोक महंगाई दर में भारी उछालटेस्टिंग के दौरान नजर आई मारुति की नई Alto, SUV जैसा है लुकIPL 2022, RR vs LSG Live Streaming: लखनऊ के सामने आज रॉयल्स की कड़ी चुनौती, FREE में यहां देखें मैच की लाइव स्ट्रीमिंगAAP से काजमी का इस्तीफा, लगाया टाटा से मिलीभगत का आरोपराहुल गांधी के मुजफ्फरनगर बयान पर बवाल, बीजेपी से लेकर सपा तक ने किया विरोधআফগানিস্তানে সরকার গড়ছে তালিবান, পাকিস্তান-রাশিয়া-চিনকে আমন্ত্রণAaj Ki Taza Khabar: पढ़ें, 22 मई 2022 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचारसिद्धू मूसेवाला का नया गाना Youtube ने हटाया, हत्या के बाद हुआ था रिलीजचुनावी रंजिश में ग्राम प्रधान की हत्या, लोगों ने फूंका थानाMP Rain: मध्य प्रदेश में शहर-शहर आसमानी सैलाब, मकान-दुकान-सड़कें सब पानी-पानीगुजरातः गार्डन में किया प्रेमिका का कत्ल, चाकू से किए 18 वारघर में लगाएं Energy Saving Devices, AC, फ्रिज और कूलर खूब चलाने के बाद भी कम आएगा बिजली बिल'न्याय दो, नहीं तो हमें भी मार डालो', किसान की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने थाने में रखा शवदिलीप कुमार ने फैन्स को कहा शुक्रिया, रेगुलर चेकअप के लिए गए थे अस्पताल'आप लोकसभा टीवी में नौकरी करते हो'... जब 8 साल की बच्ची का जवाब सुन हैरान रह गए PM मोदीपाकिस्तान में फूटने वाला है महंगाई बम, एक झटके में 119 रुपये लीटर महंगा होगा डीजल!जम्मूः बाढ़ से BSF अधिकारी समेत आठ की मौतरैंकिंग: 26 हफ्ते नंबर-1 रहने के बाद दूसरे स्थान पर फिसले नडालShahid Afridi on Shaheen Afridi: रिटायरमेंट वापस लेकर एशिया कप में दिखेंगे शाहिद आफरीदी? दिया मजेदार जवाबताज की तलहटी में गंदगी पर प्रदर्शन कर रही लड़की को सपा नेता ने बताया विदेशी, हुए ट्रोलपोर्न CD बना मिसेज राजस्थान ने किया ब्लैकमेल, 30 लाख देकर पुलिस के पास गया बिजनेसमैनमृत मिली लापता छात्रा, परिजनों का आरोप- गैंगरेप के बाद हुआ मर्डरयूपीः घर में घुसकर बुजुर्ग दम्पति की हत्याShare Market Today: शेयर बाजार में तेजी, Rolex Rings की शानदार लिस्टिंगदिल्ली में घटी कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में 1000 से भी कम आए केसIndian Air Force Day 2022: शौर्य से भरा है वायुसेना का इतिहास, जानें इस दिन का महत्वमहाठग सुकेश से चाहत ने लिए महंगे गिफ्ट! खबर मिलते ही उर्फी जावेद ने कसा तंजHolidays List: मार्च में होली-महाशिवरात्रि की छुट्टी, कुल 13 दिन बैंक रहेंगे बंदडोमिनिकाः बेल के लिए HC जाएगा मेहुल चोकसी, एंटीगुआ से जबरन लाने की दी दलीलनॉर्थ कोरिया में कोरोना के डरावने आंकड़े, 24 घंटे में दो लाख के पार केस, 6 लोगों की मौत