दिल्ली पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. दिल्ली के कनॉट प्लेस में पिछले कुछ दिनों से झपटमार गैंग बहुत सक्रिय हो गया था. जिसको लेकर पुलिस ने जाल बिछाया और के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ भी हुई. जिसमें एक बदमाश ने सब इंस्पेक्टर अमित के ऊपर गोली चला दी पर वह बाल-बाल बच गए. वहीं एक आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया. पुलिस भागे हुए बदमाश की तलाश में जुटी हुई है. पुलिस के मुताबिक इन बदमाशों के निशाने पर सुबह के वक्त साइकिलिंग करने आने वाले लोग होते थे. उनमें से खासकर वो लोग होते थे जो साइकिल के आगे पाउच में मोबाइल फोन और कैश रखते थे.पुलिस का कहना है कि इन बदमाशों ने 17 अक्टूबर की सुबह एयरफोर्स के वरिष्ठ अधिकारी को निशाना बनाया. तो वहीं दो दिन बाद फिर एक शख्स की साइकिल लूट ली.कई वारदातों के बाद पुलिस ने आसपास के कई सीसीटीवी खंगाले तो पुलिस को झपटमार साफ नजर आ गए. इसके बाद नई दिल्ली जिले की स्पेशल स्टॉफ ने इन बदमाशों को पकड़ने के लिए एक योजना बनाई. इसके लिए पुलिस ने सबसे पहले उस रूट की जांच पड़ताल की जिससे वो बदमाश लूट के बाद फरार हुए थे. इससे पुलिस को ये समझने में आसानी हुई कि बदमाश किस रास्ते सीपी में दाखिल होते और भागते हैं.पुलिस ने सीसीटीवी में पाया कि दो बदमाश कार में आते हैं,दिल्लीकनॉटप्लेसमेंपुलिसमुठभेड़केबादझपटमारगैंगकेदोबदमाशगिरफ्तार जबिक दो बाइक पर रहते हैं. बाइक वाले बदमाश लोगों को लूटते हैं जबकि कार वाले बदमाश पुलिस पर निगाह रखते थे और ये लोग पतले से रेलवे अंडरपास का इस्तामल करते थे.इसके बाद पुलिस ने बदमाशों के रास्ते पर बुधवार के तड़के पांच बजे से सादी वर्दी में अपने जवानों को तैनात कर दिया. सुबह करीब 5 बजकर 40 मिनट पर शंकर मार्केट के बाद पुलिस को दो लोग बाइक पर आते दिखे. जब सब इंस्पेक्टर अमित कुमार ने बाइक सवारों को रुकने का इशारा किया लेकिन बदमाश वहां से भागने लगे.इस बीच बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने सीधा टारगेट करके सब इंस्पेक्टर अमित पर गोली चला दी. किस्मत से अमित कुमार ने बुलेट प्रूफ जैकेट पहन रखी थी जिसकी वजह से वह बच गए.इसके बाद पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाई की और दो बदमाश घायल हो गए जिनकी पहचान मो. सलीम और मो. इस्माइल के रूप में हुई. दोनों को पुलिस ने पास के अस्पताल में भर्ती कराया. इसके अलावा पुलिस ने सउद नाम के एक बदमाश को भी मौके से पकड़ लिया. पुलिस के मुताबिक बदमाश सउद कार में बैठा था, हालांकि इस बीच एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला. पुलिस की टीम उस बदमाश की तलाश में जुटी है. पुलिस ने बदमाशों के पास से एक पिस्टल, एक देसी तमंचा, 95 हजार कैश, चोरी की बाइक और एक कार बरामद की है. |
Beetroot Side Effects: फायदा नहीं शरीर को नुकसान भी पहुंचाता है चुकंदर, किडनी-लिवर को नुकसानऑपरेशन जामताड़ाः एक मैसेज, एक क्लिक और पूरा अकाउंट खाली, देश के सबसे बड़े धोखेबाजों की Inside Storyट्रंप ने धमकी भरे लहजे में की कोरियाई तानाशाह किम जोंग उन की तारीफसावन में चिकन हुआ 65 रुपये किलो, अंडे की कीमत में भी भारी गिरावटगुरुग्राम नमाज विवादः आपत्ति मिलने पर अन्य स्थानों की अनुमति भी रद्द कर सकता है प्रशासनगिरगिट से तेज रंग बदलते हैं केजरीवाल, पंजाब की जनता नहीं करेगी स्वीकार: नवजोत सिंह सिद्धूबन गई रणवीर सिंह-आलिया भट्ट की जोड़ी, वेलेंटाइन डे पर दोनों होंगे साथपटना में योजना विभाग के अंडर सेक्रेटरी की गोली मार कर हत्याकानपुरः ग्रुप में आते थे छोटी बहन को उठा ले जाने के मैसेज, परेशान युवक ने लगा ली फांसीदिल्ली हिंसा: पुलिस ने शरजील इमाम को UAPA के तहत गिरफ्तार किया, बुधवार को कोर्ट में पेशीKoffee with Karan: Sonam Kapoor ने कियारा-कृति को कहा अंडररेटेड, सुनकर हैरान रह गये Arjun Kapoorकिताबेंः कौन था उस एंकर का कातिलजयललिता के आवास को स्मारक बनाने पर HC ने किया सवाल और कितने स्मारक बनाने की है योजनाTRP: ১ নম্বরেই 'মিঠাই'! জোরদার টক্কর 'খড়কুটো', 'শ্রীময়ী'-র!इंजीनियर ने कुछ इस तरह किया इजहार-ए-इश्क, झट से दुल्हन बनने को तैयार हो गई लड़कीबॉलीवुड की वो फिल्में जिन्हें बॉलीवुड के किंग शाहरुख ने करने से किया था इंकार, बनी बड़ी ब्लॉकबस्टरयूपीः नर्सिंग की छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्याIPL 2022: अगले सीजन में मुंबई छोड़ेगी हार्दिक पंड्या का साथ? ये हो सकते हैं रिटेनलखनऊ गोलीकांडः फरार सांसद पुत्र आयुष ने अदालत में लगाई सरेंडर की अर्जीहथियारबंद बदमाशों ने पेट्रोल पंप से नकदी लूटी, CCTV में कैद वारदात'सबसे गरीब देश से पांचवीं बड़ी इकोनॉमी बने', UN में जयशंकर ने बयां की भारत की ग्रोथ स्टोरीउत्तर से दक्षिण तक बदला मौसम का मिजाज, असम में बाढ़, बेंगलुरु में भारी बारिशअक्षय ने कटरीना का भाई बनने से किया था साफ इंकारदक्षिण भारत में PFI के निशाने पर हैं RSS और VHP के नेतादानिश को जिंदा पकड़कर की गई बर्बरता से हत्या, पढ़िए तालिबान की बेरहमी की कहानीनाइजीरियाई छात्रों पर मंदिर क्षतिग्रस्त करने का आरोप, यूनिवर्सिटी में जमकर चले लाठी-डंडेमछली पकड़ने के लिए नदी में फेंका जाल, फंस गई बाइक...बुलानी पड़ी पुलिसक्या करें पत्नी को सीक्रेट बताने से पहले...वाराणसी: मंदिर नहीं मॉल बना रही BJP, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर पर कांग्रेस का वारहत्या के मामले में फंसा था छात्र, गूगल ने बचाई जान