您现在的位置是:शिव चालीसा पढ़ने के फायदे > आज आईपीएल

LPG cylinder: महीने के पहले दिन ही महंगाई का अटैक, कमर्शियल गैस सिलेंडर 2355 रुपये का हुआ

शिव चालीसा पढ़ने के फायदे2023-09-25 00:29:56【आज आईपीएल】1人已围观

简介नया महीना शुरू होने के साथ ही आम लोगों की जेब पर महंगाई की एक और मार पड़ी है. तेल कंपनियों ने एलपीजी

नया महीना शुरू होने के साथ ही आम लोगों की जेब पर महंगाई की एक और मार पड़ी है. तेल कंपनियों ने एलपीजी गैस के दाम में 102.50 रुपये की बढ़ोतरी (LPG Price Hike) की है. ये दाम 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर (Commercial LPG Cylinder Price Hike) पर बढ़ाए गए हैं. दाम में बढ़ोत्तरी के बाद नीले रंग के इस सिलेंडर की नई कीमत दिल्ली (Blue Colour Commercial LPG Cylinder Price In Delhi) में अब 2355.50 रुपये हो गया है.19 किलो का कॉमर्शियल सिलेंडर अब 2355.50 रुपए में मिलेगा. पहले इसकी कीमत 2253 रुपये थी. वहीं 5 किलो एलपीजी सिलेंडर की कीमत अभी 655 रुपये है.एक महीने पहले एक अप्रैल को भी एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 250 रुपये कीबढ़ोतरी की गई थी.इससे पहले एक मार्च को 19 किलोग्राम के कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 105 रुपये बढ़ी थी,महीनेकेपहलेदिनहीमहंगाईकाअटैककमर्शियलगैससिलेंडररुपयेकाहुआ जबकि 22 मार्च को 9 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी.कमर्शियल सिलेंडर का इस्तेमाल हलवाई और रेस्टारेंट इत्यादि ज्यादा करते हैं. ऐसे में 102.50 रुपये की इस बढ़ोत्तरी से उनका मासिक बजट बिगड़ने वाला है. वहीं आगामी महीनों में शादियों के दौरान भी इनका बहुत इस्तेमाल होता है, तो कैटरिंग सर्विस वाले भी अपने दामों में इसकी वजह से बढ़ोत्तरी कर सकते हैं.ये भी पढ़ें

很赞哦!(39432)