उज्जैन में 7 मजदूरों की मौत के मामले की होगी उच्च स्तरीय जांच, CM शिवराज ने बनाई SIT

时间:2023-09-20 15:54:15来源:शिव चालीसा पढ़ने के फायदे作者:आईपीएल प्वाइंट टेबल
मध्य प्रदेश के उज्जैन में अलग-अलग जगह से सात मजदूरों के शव मिलने की सनसनीखेज घटना सामने आई थी. एक साथ सात मजदूरों के शव मिलने की घटना को लेकर सूबे की शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली सरकार सख्त हो गई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं.सीएम शिवराज ने कहा है कि अपर मुख्य सचिव (गृह) घटना की जांच करेंगे.सीएमने साथ ही विशेष जांच दल के गठन का भी ऐलान किया और कहा कि पुलिस की स्पेशल टीम भी घटना की जांच करेगी. उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा. अपराधियों को उनके अंजाम तक पहुंचाया जाएगा.सीएम ने कहा कि जिस थाना क्षेत्र में यह घटना हुई है,उज्जैनमेंमजदूरोंकीमौतकेमामलेकीहोगीउच्चस्तरीयजांचCMशिवराजनेबनाई उस थाने के प्रभारी समेत कई पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.मुख्यमंत्री ने कहा है कि अगर मौत नशे की वजह से हुई है तो ऐसे पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी. ऐसे लोगों का नेटवर्क भी तोड़ा जाएगा.उन्होंने साफ कहा कि यदि कहीं ऐसी वस्तुएं बेची जा रही हैं तो जांच कर इसका पता लगाया जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. ऐसे नशीले पदार्थ बेचने वालों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए.गौरतलब है कि उज्जैन में साथ सात मजदूरों के शव मिलने से हड़कंप मच गया था. इन मजदूरों की मौत का कारण जानने के लिए पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, लेकिन शुरुआती तफ्तीश के आधार पर इसकेपीछे नशीले पदार्थ के सेवन को वजह बताया जा रहा है.
相关内容
热点内容