नोएडा पुलिस ने चार हाईवे लुटेरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक,गिरफ्तमेंएक्सप्रेसवेकेलुटेरेगाड़ियोंपरपत्थरमारलूटकोदेतेथेअंजाम ये लोग हाईवे पर चल रही गाड़ियों पर पहले पत्थर मारते थे फिर गाड़ी अगर रुक जाती थी तो उसे लूट लिया करते थे. पुलिस के मुताबिक इस गैंग ने अब तक नए बने ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर 60 से ज्यादा वारदातों को अंजाम दिया है. इस गैंग में करीब 12 बदमाश हैं. पुलिस इनके फरार साथियों की तलाश में जुटी है.नोएडा पुलिस का कहना है कि पिछले कुछ समय से उन्हें पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर लूट की वारदात की शिकायतें मिल रही थीं और शिकायतों में से ज्यादातर का कहना था कि पहले उनकी चलती गाड़ी पर पत्थर आकर लगा, जिसे देखने के लिए जैसे ही वे कार रोकते थे उन्हें बदमाशों का झुंड घेर लेता था. इसके बाद वो उनके सारे कीमती सामान लूट कर चला जाता था. इस गिरोह को दबोचने के लिए नोएडा पुलिस ने एक टीम बनाई. टीम ने पीड़ितों से बात की और जिस इलाके में ज्यादातर वारदात को अंजाम दिया जाता था वहां पुलिस ने मुखबिरों से बात की, फिर पुलिस ने सचिन, बादल और करण को गिरफ्तार किया. इसके बाद सचिन नाम का एक और बदमाश पकड़ा गया. पुलिस ने इनके पास से लूट के 18 मोबाइल फोन जब्त किए हैं. इसके अलावा बदमाशों के पास से करीब 30 हजार कैश और एक देसी तमंचा भी बरामद हुआ है.पुलिस का कहना है कि इस गैंग का सरगना करण था, जो कि सचिन के साथ मिलकर गैंग चलाता था. ये लोग अलग-अलग ग्रुप में बंटे होते थे और बड़े-बड़े पत्थर एक्सप्रेसवे पर चल रही गाड़ियों पर मारते थे. इनके गैंग के कुछ बदमाश पहले खड़े रहते, जो जा रही गाड़ियों की जानकारी आगे वाले बदमाशों को बताते जिसके बाद वो गाड़ियों पर पत्थर मारते थे. पुलिस का कहना है कि अब तक पूछताछ में गैंग ने करीब 60 वारदात को अंजाम देने की बात मान ली है. |
नाम में क्या रखा है-2भैया जी अब मेरे सैंया जीरात भर गैर मर्द से चुदींजूही और आरोही की चूत की खुजली-15बीवी ने एक बार भी नहीं चुदवायालण्ड की प्यासी रोशनी-3मेरी बीवी के बदन की एक बानगी-2झुग्गी से झूमर तक का सफ़रतेरा साथ है कितना प्यारा-4मुमताज की मुकम्मल चुदाई-2Nikamma Review: बोरिंग और इरिटेटिंग है शिल्पा शेट्टी की फिल्म, अभिमन्यु की ओवरएक्टिंग करेगी दिमाग खराबPeru में 4000 साल पहले होती थी खोपड़ी की सर्जरी, प्राचीन मेडिकल यंत्र मिलेSourav Ganguly: 'BJP में नहीं गए इसलिए...', सौरव गांगुली की BCCI से छुट्टी पर TMC का हमलाआतंकी मॉड्यूलः निशाने पर थे ब्रिज और रेलवे ट्रैक, 93 की तर्ज पर करना चाहते थे सीरियल ब्लास्टMukesh Ambani ने खरीदी ये सेल्फ ड्राइविंग कार, US प्रेसिडेंट भी चलते हैं इसी SUV सेदिल्ली विधानसभा में धरने की सियासत, AAP के बाद बीजेपी के विधायकों ने दिया रातभर धरनाSwami Prasad Maurya resigns: स्वामी प्रसाद मौर्य का बीजेपी छोड़ सपा में जाना चुनाव पर कितना असर डालेगा?UP: जेल में बंद पूर्व विधायक विजय मिश्रा की 3 करोड़ रुपये से ज्यादा की जमीन कुर्कगठबंधन की सीट शेयरिंग में कई दिग्गज नेताओं की बदल गई परंपरागत सीटसुधार है पर सब चंगा नहींमोदीराज में सस्ती हो गई आम आदमी की थाली! प्रति परिवार एक साल में बचे 11,787 रुपयेPepsiCo के FC5 आलू पेटेंट को भारत ने किया रद्द, गुजरात के किसान खुश, जानें पूरा मामलातनुश्री मामले में राज ठाकरे का नाना को सपोर्ट, बोले- वो नहीं कर सकते ऐसाOmicron वैरिएंट पर अब सिंगापुर की नई रिपोर्ट में डराने वाली बातें आईं सामनेपरांठे खाने मुरथल जा रहे थे Delhi के 4 दोस्त, डिवाइडर से टकराई गाड़ी, 3 की मौतहाथरस कांडः क्या PFI से है भीम आर्मी का कनेक्शन, फंडिंग के संकेत!जंतर-मंतर पर खत्म हुई किसान संसद, अब बॉर्डर पर तेज होगा आंदोलन, 15 अगस्त की ये है तैयारी!उन्नाव में सड़क हादसा: पुलिस की वैन पर पलटा ट्रक, 3 पुलिसवालों की मौत, 1 की हालत गंभीरदिल्ली हिंसा के आरोपी ताहिर हुसैन के 6 ठिकानों पर ईडी की छापेमारीAugust 2021 Vrats: রাখি পূর্ণিমা থেকে জন্মাষ্টমী! জানুন অগাস্টের ব্রত- উৎসবের দিনক্ষণ