सिल-बट्टे से कुचल दिए गए मां-बेटी के सिर, चारपाई पर पड़े मिले दोनों के शव

时间:2023-09-20 10:05:13来源:शिव चालीसा पढ़ने के फायदे作者:आईपीएल लिस्ट 2023
उत्तर प्रदेश के अमरोहा के एक गांव में मां-बेटी के शव रविवार सुबह चारपाई पर पड़े मिले हैं. दोनों के सिर पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं. मृतक महिला विधवा है और अपनी बेटी के साथ ससुराल में ही रहती थी.मृतकमहिला के मायके वालों काकहना है कि जमीन के लिए उसकी हत्या ससुरालवालों ने कर दी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.डबल मर्डर केस का मामला अमरोहा के थाना गजरौला के तहत आने वाली ब्रजघाट चौकी के कांकाठेर गांव का है.कांकाठेर में मिथलेश (38) पत्नी दिवंगत पवन अपनी 10 साल की बेटी यशी के साथ रहती थी. कांकाठेर में उसकी ससुराल है और उसका बड़ा बेटाहसनपुर थाना क्षेत्र के गांव बहापुर स्थित अपने नाना के साथ रहता है.रविवार सुबहब्रजघाट चौकी को मां-बेटी का लाश पड़े होने की सूचना मिली. मौके पर पहुंची पुलिस को गांव के लोगों ने बताया रविवार सुबह जब मिथलेश ने गेट नहीं खुले तो हमने घर का दरवाजा खटखटाया. काफी देर तक घर से कोई बाहर नहीं आया. हमें शक हुआ तो घर के गेट खोलकर जैसे-तैसे अंदर दाखिल हुए तो देखा कि मिथलेश और यशी के लहूलुहान शव आंगन में चारपाई पर पड़े हुए थे.बेटी और नातिन की हत्या की खबर मिलने पर कांकाठेर पहुंचे मिथलेश के परिजनोंने गजरौला थाने के सामने जमकर हंगामा किया और मिथलेश के सुसराल पक्ष पर मां-बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया.परिजनों ने पुलिस को बताया कि मिथलेश के पति पवन की कुछ सालों पहले गंभीर बीमारी के चलते मौत हो गई थी. जिसके बाद से वो अलग घर में अपनी बेटी के साथ रह रही थी.पुश्तैनी जमीन के विवाद के चलते कई बार पंचायत भी हुई थी.मां-बेटी की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आने के बाद कई गांव में माहौल में तनाव फैल गया है. माहौल कहीं बिगड़ ना जाए इसके लिए कई थानों की पुलिस को गांव में तैनात किया गया है.अमरोहा डीआईजी शलभ माथुर का कहना है कि पुलिस ने शक के आधार पर गांव के ही एक शराबी को हिरासत में लिया है. जिससे पूछताछ की जा रही है. महिला औऱ उसकी बेटी के शव घर में मिले हैं. ऐसा लग रहा है कि सिल-बट्टे से दोनों के सिर कुचलकर हत्या की गई हो. हमें कुछ साक्ष्य मिले हैं.जमीन के लिए हत्या किए जाने के आरोपी महिला के मायके पक्ष ने सुसराल वालों पर लगाए हैं. लोगों से पूछताछ की जा रही है. वहीं,सिलबट्टेसेकुचलदिएगएमांबेटीकेसिरचारपाईपरपड़ेमिलेदोनोंकेशव मां-बेटी के शवों को पोस्ट मार्टम के लिए भिजवाया गया है. जल्द ही हत्यारे को पकड़ लिया जाएगा.
相关内容
热点内容